खैरा. खैरा प्रखंड के जोगाझिंगोई गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी शिव शंकर सिंह का निधन मंगलवार की सुबह उनके पैतृक निवास पर हो गया. वे 96 वर्ष के थे और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. शिव शंकर सिंह बचपन से ही देश सेवा के प्रति समर्पित थे. उनकी बहाली भारतीय सेना में हुई थी और उन्होंने अपने सेवा काल में अदम्य साहस और ईमानदारी का परिचय दिया. वर्ष 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध में उन्होंने मोर्चा संभाला और वीरता से लड़े. इसके बाद 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए युद्ध में भी वे सीमा पर तैनात रहे और बहादुरी के साथ देश की रक्षा की. सेना से सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका सेवा का भाव खत्म नहीं हुआ. उन्हें बिहार सरकार में भी नौकरी मिली, जहां उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक सेवा दी. इसके बाद वे अपने गांव लौट आये और सामाजिक कार्यों में लगे रहे. मंगलवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके परिवार में धर्मपत्नी गीता देवी और तीन पुत्र इंद्रदेव कुमार, चंद्रदेव कुमार व वरुण कुमार हैं. तीनों पुत्र विवाहित हैं. उनके निधन की सूचना पर प्रखंड के उप प्रमुख रणवीर सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष अनिल दास, समाजसेवी हीरा सिंह, मन्नू सिंह, कृष्ण रंजन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, पंचायत मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधि गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया.
संबंधित खबर
और खबरें