धोबघट व नारोदह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग

भाजपा नेता मनोज पोद्दार मंगलवार को बिहार सरकार के पर्यटक मंत्री राजू कुमार सिंह से मिले व चकाई के दो खूबसूरत स्थल धोबघट व नारोदह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 29, 2025 9:03 PM
feature

चंद्रमंडीह. भाजपा नेता मनोज पोद्दार मंगलवार को बिहार सरकार के पर्यटक मंत्री राजू कुमार सिंह से मिले व चकाई के दो खूबसूरत स्थल धोबघट व नारोदह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की. साथ ही इससे संबंधित आवेदन भी उन्हें सौंपा. इस संबंध में श्री पोद्दार ने बताया कि चकाई प्रखंड मुख्यालय से मजह कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित दोनों स्थल पर प्रकृति ने अपनी अनुपम छटा बिखेरी है. एक ओर जहां धोबघट में पहाड़ियों के बीच से जब नदी कलरव करती हुई निकलती है तो दृश्य काफी विहंगम हो जाता है. वहीं नारोदह में पहाड़ों एवं जंगलों के बीच स्थित झरने का पानी जब गिरता है तो सभी का मन अपनी ओर मोह लेता है. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण यह दोनों स्थल उपेक्षित पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल विचार करने का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version