सोनो. बकाये कमीशन और अतिरिक्त खाद्यान्न के आवंटन को लेकर जन वितरण विक्रेताओं ने मंगलवार को बैठक की. प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित पैक्स गोदाम परिसर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष शिवशरण पांडेय की अध्यक्षता में एसोसिएशन के प्रखंड स्तरीय सदस्यों की हुई इस बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में डीलर शामिल हुए. बैठक में डीलरों ने बताया कि कई माह से कमीशन का भुगतान नहीं हुआ है साथ ही अतिरिक्त खाद्यान्न भी समय पर नहीं मिल रहा है. इससे सरकारी अनाज के वितरण में कठिनाई आ रही है. जन वितरण विक्रेताओं ने कहा कि कमीशन की मांग को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया और उनसे बकाये कमीशन के शीघ्र भुगतान करने के साथ साथ अतिरिक्त खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए भी अनुरोध किया गया है. बैठक में विक्रेताओं ने निर्णय लिया कि यदि मांगों को लेकर शीघ्र समाधान नहीं निकला, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में प्रमुख रूप से दिगंबर सिंह, नरसिंह यादव, सुरेंद्र महतो, रमेश कुशवाहा, सुरेश पांडेय, विजय कुशवाहा, भीम रविदास, सुदेश पासवान, विभूति रमण पांडेय समेत अन्य कई जन वितरण विक्रेता शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें