वैकल्पिक लोहा का पुल की व्यवस्था की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

दर्जनों गांवों को शहर से जुड़ने वाली जर्जर बरमसिया पुल पर प्रशासन की ओर से दोनों तरफ पांच फीट दीवार खड़ी करने से आगमन पूरी तरह से बाधित हो गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 22, 2025 9:28 PM

झाझा. दर्जनों गांवों को शहर से जुड़ने वाली जर्जर बरमसिया पुल पर प्रशासन की ओर से दोनों तरफ पांच फीट दीवार खड़ी करने से आगमन पूरी तरह से बाधित हो गयी है. इसे लेकर मंगलवार को विनोद यादव की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन कर बरमसिया पुल के बगल में वैकल्पिक लोहा या अन्य व्यवस्था की मांग की है. इसे लेकर लोगों ने जिलाधिकारी के नाम पत्र भी लिखा है. विनोद यादव ने बताया कि दर्जनों गांव के सैकड़ों, हजारों लोगों का यह मुख्य मार्ग है, जो शहर को जोड़ता है. छात्र-छात्राओं से लेकर व्यापारी वर्ग व चिकित्सा सेवा इस सड़क से जुड़ा हुआ है. आगामी 26 जुलाई तक यदि कोई व्यवस्था नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने सरकार व स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उस पर अविलंब विचार कर कम करें, ताकि आमलोगों को सुविधा मिल सके. मौके पर प्रो केदार मंडल, पंचायत समिति प्रतिनिधि गौरव कुमार, सुरेंद्र यादव, दिलीप यादव, संतोष कुशवाहा के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article