जमुई . प्रखंड के मझंवे, काकन और कुंदरी संकुरहा पंचायत के दर्जनों गांव इन दिनों बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. अत्यधिक बारिश के कारण पूरा तराई इलाका जलमग्न हो गया है. नतीजतन हजारों एकड़ में लगी खरीफ फसल खासकर धान की बुआई पूरी तरह से गल गई है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. क्षेत्र की इस दुर्दशा की सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर तत्काल सर्वे कराने की मांग की. प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए प्रभावित गांवों का निरीक्षण शुरू किया. अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर किसानों से मुलाकात की और फसल क्षति की जानकारी ली. इधर, श्री सिंह ने लखन धनामा, छठु धनामा, संकुरहा समेत अन्य बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर किसानों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की क्षति की भरपाई के लिए तुरंत मुआवज़ा देना चाहिए, जिससे उन्हें राहत मिल सके. निरीक्षण के दौरान श्री सिंह के साथ अमोद कुमार, निरंजन साह, भगवान कुमार, दिवाकर चंद्रवंशी, विक्रम कुमार, दिलीप ठाकुर, त्रिपुरारी सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि वे दोबारा अपनी कृषि गतिविधियां शुरू कर सकें.
संबंधित खबर
और खबरें