खिलाड़ियों ने मंत्री को दिया आवेदन, बैडमिंटन हॉल खुलवाने की मांग की

जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों द्वारा शनिवार को जमुई पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को आवेदन देकर बंद पड़े बैडमिंटन हॉल को पुनः खुलवाने की मांग की गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 28, 2025 7:03 PM
feature

जमुई. जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों द्वारा शनिवार को जमुई पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को आवेदन देकर बंद पड़े बैडमिंटन हॉल को पुनः खुलवाने की मांग की गयी है. आवेदन में बैडमिंटन खिलाड़ी ऋषभ कुमार, नितेश कुमार, नीरज गुप्ता, अनूप कुमार, प्रशांत कुमार सावन, ऋचा प्रिया, पायल कुमारी, पल्लवी कुमारी, सौरभ कुमार, प्रियल सिन्हा, कुशाग्र मयंक तथा शरद प्रिया ने बताया कि शहर स्थित गांधी पुस्तकालय के हॉल में विगत 20 वर्षो से शहर के बैडमिंटन खिलाड़ी अभ्यास करते आ रहे हैं. स्थानीय लोग व सरकार के सहयोग से यहां खिलाड़ियों के लिए खेल गतिविधियां चलायी जा रही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वर्तमान में पुस्तकालय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बैडमिंटन हॉल का उपयोग निजी हित में कर हम लोगों को बैडमिंटन के अभ्यास से वंचित किया जा रहा है. इससे खिलाड़ियों की प्रतियोगिताओं पर विपरीत असर पड़ रहा है. खिलाड़ियों द्वारा बताया गया कि कोविड काल के दौरान बैडमिंटन खेल पूर्ण रूपेण बाधित रहा व कोरोना के लहर समाप्त होने के पश्चात जब हम लोगों ने पुनः बैडमिंटन हॉल खोलने हेतु पुस्तकालय अध्यक्ष से अनुरोध किया तो उनके द्वारा एक तुगलगी फरमान जारी करते हुए खेल पर रोक लगा दिया गया. साथ ही उनके द्वारा यह कहा गया कि यह भवन बैडमिंटन के लिए नहीं है साथ ही भविष्य में कभी भी बैडमिंटन नहीं खेला जायेगा. जबकि पुस्तकालय अध्यक्ष के द्वारा 1-1-2011 को पत्र के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि उक्त गांधी सभागार खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु दो मंजिला निर्माण करवाया गया था. जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर अपना परचम लहरा चुका है. बैडमिंटन हॉल बंद रहने के कारण जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. खिलाड़ियों ने मंत्री श्री चौधरी से बैडमिंटन हॉल को खुलवाने की मांग की है. ताकी फिर से बैडमिंटन खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर जिला, राज्य सहित देश का नाम रोशन कर सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version