अब बिहार के इस स्टेशन पर भी रुकेगी Vande Bharat Train, देवघर और वाराणसी जाना होगा आसान
Vande Bharat train: सांसद अरुण भर्ती ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर बिहार के इस स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग की थी. अब मंत्रालय से इस पत्र पर प्रतिक्रिया आई है. जिसे जानने के बाद इलाके के लगभग तीन लाख लोगों को फायदा होगा.
By Paritosh Shahi | February 14, 2025 5:54 PM
Deoghar Varanasi Vande Bharat Train: बिहार को बजट 2025 में 8 ट्रेनों की सौगात मिली. इसके परिचालन पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. इसी बीच बिहार के जमुई जिले के लोगों के लिए खुशखबरी आई है. लंबे समय से जमुई के लोग झाझा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे थे. इस संबंध में सांसद अरुण भारती ने अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था, जिसमें झाझा स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 22499/22500 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. उनकी मांग पर रेल मंत्री ने सकारात्मक संकेत दिए हैं और रेलवे बोर्ड के निदेशालय से रिपोर्ट मांगी गई है.
इलाके का सबसे व्यस्त स्टेशन है
झाझा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल स्थानीय लोगों को फायदा होगा, बल्कि रेलवे के आय में भी वृद्धि होगी. बता दें कि झाझा रेलवे स्टेशन कई वर्षों से बिहार के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार रहा है. अब वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के बाद इस स्टेशन का महत्त्व और भी बढ़ जाएगा.
दो वंदे भारत एक्सप्रेस झाझा-पटना रेलखंड से गुजरती है, लेकिन भारतीय रेलवे ने किसी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव झाझा में नहीं दिया. इस निर्णय से स्थानीय लोगों और व्यवसायियों ने सांसद अरुण भारती के प्रति आक्रोश व्यक्त किया था. साथ ही इसके ठहराव के लिए रेलमंत्री एवं सांसद को पत्र भी लिखा था. अब यहां वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव से लगभग तीन लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. व्यापारियों और पर्यटकों को देवघर और वाराणसी जाने में सहूलियत.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .