सोनो. बीते दो वर्षों में भू जल स्तर तेजी से नीचे जाने के कारण प्रखंड मुख्यालय सोनो में पेयजल के लिए हाहाकार हो गया था. पीएचईडी विभाग द्वारा नदी किनारे बोरिंग कर पंप लगाया गया और सोनो में पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित किया था, लेकिन इन दिनों सोनो के बाजारवासियों को पुनः पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, यहां कार्य कर रहे पीएचईडी के पंप चालक का प्रतिनियोजन अन्य जगह कर दिया गया है, जबकि यहां किसी पंप चालक को नहीं भेजा गया. यहां के पंप चालक के प्रतिनियोजन के बाद पंप बंद है. लिहाजा यहां की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, सोनो पीएचईडी पंप हाउस के पंप खलासी मो जमाल व रमेश कुमार का 18 जून को प्रतिनियोजन पटना कर दिया गया है. इसके बाद से पंप हाउस में ताला लटका हुआ है और पूरे बाजार क्षेत्र में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गयी है. स्थानीय ग्रामीण विगुल राय, सुभाष शर्मा, उमेश मंडल, बंटी राम, ओंकार गुप्ता, विजय साव, हारून अंसारी, रियाज अंसारी, सीताराम मालाकार ने बताया कि प्रतिनियोजन के बाद से अब तक किसी अन्य कर्मचारी की तैनाती नहीं हुई है जिससे पंप हाउस में ताला बंद है और पानी नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी के इस मौसम में बाजार और आसपास के वार्डों में पेयजल की भारी किल्लत हो गयी है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अब तक कई वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना के तहत भी जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं है ऐसे में पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. लोगों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि अविलंब पंप हाउस में पंप चालक की प्रतिनियुक्ति की जाये ताकि जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल हो सके. वहीं विभाग के कनीय अभियंता रिंकू राज ने बताया कि कर्मियों के प्रति नियोजन से परेशानी हो रही है. विभाग को लिखा गया है. तत्काल कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें