प्रखंड के कई गांव स्थित काली मंदिर में हुई पूजा सोनो. प्रखंड के कई गांव स्थित काली मंदिर में मंगलवार को आषाढ़ी काली पूजा धूमधाम और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई. कुछ भक्तों ने हर वर्ष की भांति बलि पूजा की तो कुछ भक्तों ने नैवेद्य, फूलहरा चढ़ाकर माता का आशीर्वाद लिया. प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित काली मंदिर में मंगलवार को बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए और मंदिर में माथा टेक कर अपने और अपने परिवार के मंगल के लिए प्रार्थना की. पुजारी बद्री मिश्र व मोतीलाल मिश्र एक दिन पूर्व से ही संयत करते हुए नियम धर्म का पालन किए. मंगलवार पूर्वाह्न से मंदिर में शुरू हुआ पूजा दोपहर तक चला तत्पश्चात भक्तों के लिए मंदिर में प्रवेश शुरू हो गया. कन्या व ब्राह्मण भोजन के बाद शाम तक बलि की प्रक्रिया होती रही. आरती के उपरांत पूजा संपन्न हुई और प्रसाद का वितरण किया गया. इस बीच काली मां के जयकारे से वातावरण गूंजता रहा. बारिश में भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ. पूजा के लिए सोनो और केवाली गांव से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें