खैरा . प्रखंड क्षेत्र के नवडीहा गांव में मंगलवार को वार्षिक काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर गांव के सैकड़ों लोगों ने मां काली की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. पूजा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ हुई. इस दौरान महिलाएं गीत गा रही थी. पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने परंपरा से चली आ रही बलि प्रथा के भी हिस्सा लिया. ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक गीत से माहौल भक्तिमय हो गया. पूजा उपरांत ब्राह्मण भोज (ज्यौनार) का आयोजन किया गया. इसके उपरांत पूरे गांव में प्रसाद का वितरण किया गया. गांव के बुजुर्गों ने बताया कि यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और यह न सिर्फ धार्मिक आयोजन है, बल्कि सामाजिक एकता और आपसी सहयोग का प्रतीक भी है. ग्रामीणों ने मां काली से गांव में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें