सोशलिस्ट पार्टी के प्रदेश महासचिव बने धनंजय

सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के द्वारा गिद्धौर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय कुमार सिन्हा को प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 1, 2025 9:09 PM
feature

गिद्धौर. सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के द्वारा गिद्धौर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय कुमार सिन्हा को प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की. नव मनोनीत प्रदेश महासचिव धनंजय सिन्हा ने कहा कि जिम्मेवारी का इमानदारी से निर्वहन करते हुए पार्टी की मजबूती को लेकर हर संभव प्रयास करूंगा. उन्होंने बताया कि सोशलिस्ट पार्टी इंडिया बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. प्रदेश कमेटी में नव गठित टीम में ओम प्रकाश पोद्दार को सह प्रदेश महासचिव, दुखी लाल यादव, भिखारी पासवान को उपाध्यक्ष, बिंदु कुमारी व बालेश्वर यादव को सचिव, नशूर अजमल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. शशिकांत प्रसाद को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. आलोक कुमार और अमिताभ कृष्ण को संयुक्त रूप से प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है. विभिन्न संगठनों के समन्वयक के रूप में आशीष रंजन को सोशलिस्ट किसान सभा, राजीव कुमार को सोशलिस्ट युवा जन सभा एवं इंद्रजीत को सोशलिस्ट स्टूडेंट्स यूनियन का समन्वयक मनोनीत किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version