जमुई. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के अपमान के विरोध में भाजपा की जिला इकाई ने सोमवार को कचहरी चौक पर एकदिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री सोनेलाल पासवान ने किया. धरना को संबोधित करते हुए दुर्गा प्रसाद केसरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने जन्मदिन के मौके पर डॉ आंबेडकर का अपमान कर दलित और पिछड़ा समाज का भी अपमान किया है. उन्होंने कहा कि यह कृत्य शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. जिला महामंत्री बृजनंदन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद की मानसिकता सामंती है और वह लगातार बहुजन समाज को नीचा दिखाने का काम करते हैं. उन्होंने मांग की कि लालू प्रसाद और राजद को माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. पूर्व जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह ने कहा कि यह अपमान पूरे देश के संविधान और सामाजिक न्याय की अवधारणा पर हमला है. धरना में सुबोध सिंह, सुनीता सिंह, गोपाल कृष्ण, अनिल दीक्षित, कार्तिक वर्मा, अयोध्या राम चंद्रवंशी, अजय पासवान, बाल्मीकि चंद्रवंशी, जयंत चौधरी, शंभू राम चंद्रवंशी, धनंजय चंद्रवंशी, मुकेश पासवान, विनोद सिंह, राजेश मंडल, अभिषेक दुबे, संतोष सिंह, अंकित केसरी, रोहित सिंह, गौरीशंकर कुमार, मुकेश सिंह, सुनीता सिंह, जनार्दन मंडल, अखिलेश पांडेय, शंभू पांडेय, नकुल विश्वकर्मा, बाल्मीकि सिंह, रामलखन राम, सुरेंद्र मंडल, दानी पासवान, रामानंद गोस्वामी, पवन वर्मा, श्यामाकांत सिंह, पवन केसरी, सीमा केसरी, रामकुमार, प्रमोद पाल, टुन सिंह, राजीव अंबष्ट, राजेंद्र यादव, टुनटुन यादव, हिमांशु सिंह, विपिन वेसरा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें