झाझा. स्व शिवनंदन झा टाउन हॉल में गुरुवार को निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल व प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बीएलओ के साथ बैठक की. यह बैठक आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी व समीक्षा को लेकर हुई. बैठक में बूथों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा हुई. 47 नए बूथों में से 14 का स्थानांतरण कर 33 नए बूथ बनाने की योजना पर बात हुई. उपविकास आयुक्त श्री मंडल ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में कमजोर वर्ग के मतदाता हैं उनकी पहचान करें और पूरी जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दें. उन्होंने बताया कि जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर की पहली तारीख को नाम जोड़ने, हटाने और सुधार की प्रक्रिया होती है. इसलिए जुलाई की पहली तारीख तक यह कार्य पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि किसी मतदाता की मृत्यु हो जाये या नाम जोड़ना-सुधार करना हो तो उसे जल्द पूरा करें. लोकसभा चुनाव के दौरान बूथ संख्या 162, 169, 176, 177 समेत अन्य कई बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा था. वहां जागरूकता अभियान चलाएं. वीडियो और फोटो बनाकर बीडीओ को भेजें. इन बूथों का जल्द निरीक्षण होगा उपविकास आयुक्त ने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाना है. इसके लिए बीएलओ को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा. बीडीओ श्री चांद ने उपस्थित बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी करनी है. इसलिए मुस्तेद होकर कार्य करें .मौके पर कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें