वैश्य कल्याण महासभा की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर हुआ विचार विमर्श

मुख्यालय स्थित एकलव्य महाविद्यालय परिसर में रविवार को वैश्य कल्याण महासभा की एक बैठक जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मनोहर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 22, 2025 9:32 PM
feature

जमुई. मुख्यालय स्थित एकलव्य महाविद्यालय परिसर में रविवार को वैश्य कल्याण महासभा की एक बैठक जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मनोहर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को पंचायत और वार्ड स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया गया. इसमें तय हुआ कि समाज को संगठित कर एकजुटता का परिचय देना होगा. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 अगस्त को गांधी पार्क में विशाल वैश्य सम्मेलन होगा. मुख्य अतिथि भाजपा नेता और समाजसेवी प्रकाश कुमार भगत रहेंगे. सम्मेलन में समाज की एकता, संगठन और राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा होगी. बैठक में प्रकाश भगत ने कहा कि वैश्य समाज की तीन प्रमुख मांगें हैं, पहली राजनीतिक दलों से चुनावी टिकट में भागीदारी, दूसरी सरकारी और प्रशासनिक कार्यों में उचित प्रतिनिधित्व तथा तीसर वैश्य समाज की उपजातियों को आर्थिक और सामाजिक आधार पर ””””8 बी”””” श्रेणी में शामिल किया जाये. मनोहर गुप्ता ने कहा कि समाज अब अपने अधिकारों को लेकर सजग और संगठित हो चुका है. आगामी सम्मेलन में इसकी झलक पूरे जिले को दिखेगी. सम्मेलन की तैयारी के लिए एक समिति बनाई जाएगी, जो आयोजन की रूपरेखा तय करेगी. बैठक में विजय कुमार सर्राफ़, मदन साव, डीडी वर्मा, कार्तिक वर्मा, संजय कुमार, हिमांशु, श्रीकांत केशरी, राजेश भारती, संजय सौरभ, अनिल साह, मनोज बोहरा, दामोदर वर्णवाल, पवन साव, विकास साव, भगवान प्रसाद, गौतम गुप्ता, गनोब मोदी, अमरजीत भगत, मुकुंद साव, अनुकुल वर्णवाल, रोहित कुमार सहित समाज के दर्जनों लोग शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version