जमुई . समाहरणालय परिसर के सभा कक्ष में बुधवार को बीस सूत्री जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री सह मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने की. बैठक में डीएम श्री नवीन कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की वर्तमान स्थिति और समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने विभागवार सभी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सिंचाई, पेयजल, बिजली, कृषि, खनन, मनरेगा, कल्याण, आपूर्ति, समाज कल्याण, पथ निर्माण आदि विभागों से संबंधित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई. बैठक में विशेष रूप से आधार कार्ड अपडेट के लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगाने, खनन कार्यों की मानक जांच, स्वच्छ पेयजल उपलब्धता, आंगनबाड़ी सेवाएं, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जीविका योजनाओं, अम्बेडकर समग्र सेवा केंद्र, दाबिल रोड निर्माण आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई. मौके पर जिले में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रभारी मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बैठक में सदर विधायक श्रेयसी सिंह, सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, मंत्री के आप्त सचिव, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, बीस सूत्री के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सदस्य, सभी विभाग के पदाधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें