
जमुई. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने शनिवार को जन विकास समिति केंद्र में प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं को करियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने 40 छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से अवगत कराया. नियोजन पदाधिकारी ने विशेष रूप से श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं, एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, नियोजन कार्यालय में संचालित प्री-लाइब्रेरी, प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये नि:शुल्क पुस्तकों की उपलब्धता जैसी बातों पर विस्तार से जानकारी दी और इससे लाभ उठाने को लेकर प्रेरित की. साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों से उनके शैक्षणिक पृष्ठभूमि और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. कार्यक्रम में जिला कौशल समन्वयक अंकुर कुमार सिंह ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें करियर की दिशा तय करने में उपयोगी टिप्स दिये. मौके पर केंद्र संचालक रोहित रंजन, सेंटर कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण कुमार सिंह, लर्नर फेसिलिटेटर कहकशा प्रवीण, महेश्वर प्रसाद ठाकुर, प्रिंस राज और पप्पू कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है