
सरायगढ़. मुहर्रम पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार की शाम भपटियाही थाना पुलिस व प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया . इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व राजस्व अधिकारी राकेश रंजन व थानाध्यक्ष संजय दास ने किया. फ्लैग मार्च की शुरुआत शाहपुर पृथ्वीपट्टी गांव से की गई, जो छिटही हनुमान नगर, झिल्लाडुमरी, लौकहा और भपटियाही पंचायत के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए वापस भपटियाही थाना पहुंचकर संपन्न हुआ. राजस्व अधिकारी राकेश रंजन और थानाध्यक्ष संजय दास ने इस अवसर पर कहा कि मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल मुस्तैद है. उन्होंने मुहर्रम के दौरान गत वर्षों की तरह शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की बताई. फ्लैग मार्च में एसआई आकाश आनंद, शौर्य दिग्यान्शु, रामराज सिंह, एएसआई विनय कुमार, जेपी सिंह, मनु कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मुहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है