बूथों के युक्तिकरण की प्रारूप सूची प्रकाशित, छह जुलाई तक दर्ज करें आपत्ति और सुझाव

जमुई जिले के सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 240-सिकंदरा (अ.जा.), 241-जमुई, 242-झाझा और 243-चकाई के मतदान केंद्रों की युक्तिकरण उपरांत प्रारूप सूची का प्रकाशन कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 1, 2025 9:13 PM
feature

जमुई. निर्वाचन आयोग बिहार, पटना के पत्र के आलोक में अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए हैं. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इसी क्रम में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन ने जमुई जिले के सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 240-सिकंदरा (अ.जा.), 241-जमुई, 242-झाझा और 243-चकाई के मतदान केंद्रों की युक्तिकरण उपरांत प्रारूप सूची का प्रकाशन कर दिया. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों के पुनर्गठन एवं युक्तिकरण के बाद तैयार की गयी प्रारूप सूची सभी संबंधित हितधारकों एवं आम नागरिकों के अवलोकन के लिए सार्वजनिक की गयी है. यदि किसी व्यक्ति, संस्था या राजनीतिक दल को इस प्रारूप सूची के विरुद्ध कोई आपत्ति या सुझाव हो तो वे 30 जून से छह जुलाई 2025 तक कार्यालय अवधि में जिला निर्वाचन कार्यालय, जमुई में लिखित रूप में आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि प्राप्त सभी आपत्तियों एवं सुझावों का नियमानुसार परीक्षण कर जिले के मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों से विमर्श कर तदनुसार आवश्यक संशोधन किया जायेगा. इसके बाद अंतिम सूची को निर्वाचन आयोग को अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. निर्धारित तिथि 6 जुलाई 2025 के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति या सुझाव पर विचार नहीं किया जायेगा. इसलिए समय रहते सभी नागरिकों, प्रतिनिधियों एवं संगठनों से सहयोग की अपील की गई है ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शिता एवं सुचारुता के साथ संचालित हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version