झाझा.ई- रिक्शा चालकों से तय राशि से अधिक रुपये लिए जाने को लेकर ई- रिक्शा चालक संघ के सदस्यों ने सोमवार को बीडीओ सुनील कुमार चांद को ज्ञापन सौंपा. जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक बिनोद यादव ने कहा आज से पूर्व रेलवे स्टेशन पार्किंग 20 रुपये लिये जाते थे. परंतु मनमानी ढंग से अवैध वसूली होने लगी है. जब तक नाजायज पार्किंग लेना बंद नहीं होगा यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस बेरोजगारी में हमारे यहां ई-रिक्शा चालकों के कमाने के बाद ही उनके घर में चूल्हा जलता है. लेकिन पार्किंग के नाम पर हो रहे मनमानी वसूली से ई-रिक्शा चालकों को भुखमरी के कगार पर खडा़ कर दिया है. उन्होने ने बीडीओ से इसे बंद करवाने का गुहार लगायी है. मौके पर सचिव लल्लन पासवान, विकास रावत, बबलू यादव, शशि कुमार सिंह, राजीव कुमार, मंटू कुमार के अलावे सैकड़ों ई-रिक्शा चालक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें