विद्यालय बाउंड्री के संपर्क में आया बिजली का नंगा तार, टला बड़ा हादसा

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रक्तरोहनिया के दीवार व गेट के संपर्क में हाई वोल्टेज बिजली का तार आ जाने से अफरातफरी मच गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 29, 2025 9:08 PM
feature

सोनो. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रक्तरोहनिया के दीवार व गेट के संपर्क में हाई वोल्टेज बिजली का तार आ जाने से अफरातफरी मच गयी. मंगलवार की सुबह गेट में आये करेंट के कारण विद्यालय के रात्रि प्रहरी और दो छात्र को करेंट का झटका लगा, जबकि दो आवारा कुत्ते की मौत मौके पर ही हो गयी. गनीमत रहा कि रात्रि प्रहरी ने हल्ला किया जिससे लोग सतर्क हुए और एक बड़ा हादसा टल गया. बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों पर गुस्सा करते हुए ग्रामीणों ने उनपर लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने छात्रों के साथ मिलकर विद्यालय को बंद करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गये. इससे झाझा-लखनकियारी मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया. ग्रामीणों की मांग थी कि जो हाई वोल्टेज विद्युत तार स्कूल के बाउंड्री से सटकर गुजर रही है उसे हटाकर वैकल्पिक जगहों से होकर गुजारा जाये. घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि कृषि फीडर के लिए 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार विद्यालय के बिल्कुल करीब से खींचा जा रहा था. बताया जा रहा है कि तार इंस्टॉल करने की जिम्मेदारी विभाग ने ग्रुपा नामक एजेंसी को दिया था. ग्रामीणों ने पहले ही किसी अनहोनी की आशंका को बताते हुए एजेंसी के कर्मी से स्कूल भवन के बाउंड्री से दूर होकर तार खींचने को कहा था, लेकिन कर्मी नहीं माने. हालांकि, तार खींचने का काम बंद था और नंगे तार को दीवार से सटाकर रखा गया था. इसी तार में अचानक करेंट प्रवाहित हुआ. इधर लगातार बारिश के कारण विद्यालय की दीवार व गेट भीगी हुई थी. भींगे दीवार के पास रखे तार में मंगलवार को करेंट प्रवाहित हो गया और करेंट भींगे दीवार में भी आ गया.

रात्रि प्रहरी और दो बच्चे को लगा करेंट का झटका

विद्यालय का रात्रि प्रहरी मो रिजवान बताते है कि मंगलवार की सुबह वे जैसे ही विद्यालय का गेट खोलने पहुंचे तो तेज झटका लगा जिससे नीचे गिर पड़े. थोड़ी देर बाद वहां पहुंचे दो छात्र सोनू और मोनू को भी बिजली का झटका लगा और वे दोनों बाल-बाल बच गये. रात्रि प्रहरी ने देखा कि दीवार के समीप सड़क पर घूमने वाला दो कुत्ता भी मरा पड़ा है. उसे समझते देर नहीं लगी कि दीवार व गेट में करेंट है. उसने हल्ला कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यालय में फोन कर विद्युत आपूर्ति कटवाया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया स्कूल बंद, छात्रों के साथ सड़क पर दिया धरना

घटना की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और विद्युत विभाग पर अपनी भड़ास निकाला. जिस तरह दो कुत्ते करेंट से मर गए उस तरह उनके बच्चों के साथ भी हादसा हो सकता था. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल को बंद करवा दिया और छात्रों के साथ मुख्य सड़क पर धरना पर बैठ गये. इससे सड़क जाम हो गया. धरना पर बैठे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण स्कूल होकर गुजरने वाले हाई टेंशन तार को दूर से गुजारने की मांग पर अड़ गये. ग्रामीणों ने कहा कि स्कूलों के आसपास इस तरह हाई टेंशन तार गुजरना बच्चों की जान जोखिम में डालना है.

कर्मियों ने की ग्रामीणों से बात, हटाया हाईटेंशन तार

इधर ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने के बाद सोनो के विद्युत कनीय अभियंता प्रीतम राज और एजेंसी के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए फौरन विद्युत आपूर्ति बंद कर हाई टेंशन तार को विद्यालय की सीमा से हटा लिया. पदाधिकारी ने ग्रामीणों की मांग पर विचार करने की बात की. इसके बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म किया और विद्यालय को खोल दिया गया.

हाईटेंशन तार को विद्यालय के दूसरी ओर से ले जाने की ही योजना थी, लेकिन कुछ ग्रामीणों के विरोध के बाद उसे स्कूल की ओर से खींचा जाने लगा था. हालांकि, काम कुछ समय से बंद था और तार नीचे पड़ा था. अब नीचे पड़े तार में करेंट कैसे आया इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल तार हटा लिया गया है.

प्रीतम राज, कनीय अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, सोनोB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version