लक्ष्मीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने होली मिलन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष नकुल विश्वकर्मा ने की. इस दौरान प्रखंड भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा आज घर-घर की पार्टी बन गयी है. इसलिए पार्टी को मजबूत करना है. इसके लिए बूथ स्तर पर लोगों को पार्टी से जोड़ने की जरूरत है. उन्होने कहा कि पुराने साथियों जिन्होंने लक्ष्मीपुर के इलाके में भाजपा को सींचा है, भाजपा के विस्तार के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है, वैसे लोगों का हम सम्मान बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सबों को मिलकर काम करना है. पार्टी का सिद्धांत सर्वोपरि है और उसे ही प्राथमिकता देनी है. प्रकाश निराला ने नये युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया. इसके साथ ही उन्होंने इस बार के विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मतदान करने वाले मतदाताओं की पहचान कर उसे भाजपा की सदस्यता दिलाने पर बल दिया. बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शंकर प्रसाद साह ने बताया कि लक्ष्मीपुर प्रखंड की आबादी और यहां भाजपा की मजबूती को ध्यान मे रखते हुए लक्ष्मीपुर के अलावा दिग्घी के लिए अलग मंडल बनाने की घोषणा प्रदेश नेतृत्व के द्वारा की गई है. और सुभाष कुमार साह को दिग्घी का नया मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. दिग्घी मंडल के अंतर्गत दिग्घी, मोहनपुर, खिलार, ककनचोर और पिडरौन पंचायत को जोडने की संभावना जताई जा रही है. इस मौके पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश निराला, रघुवीर साह, ओमप्रकाश सिंह, प्रशांत कुमार साह, राम लखन राम, मनोज कुमार, संतोष सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मिथिलेश पांडेय, सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें