जमुई. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर शुक्रवार को जिले के विभागीय कर्मचारियों ने समाहरणालय गेट के सामने आक्रोश जताया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग की. कर्मचारियों का कहना था कि नई पेंशन योजना ने हमारी बुढ़ापे की सुरक्षा छीन ली है. आक्रोश मार्च का नेतृत्व जिला मुख्य संरक्षक डीसी रजक, जोनल प्रभारी निरंजन कुमार, जिला संरक्षक कमल किशोर और जिला सचिव अवधेश कुमार तांती ने किया. जोनल प्रभारी निरंजन कुमार ने कहा, पेंशन हमारी बुढ़ापे की सुरक्षा है. सरकार कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. पुरानी पेंशन बहाली हमारा अधिकार है और यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन और उग्र होगा. सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने कहा कि हर विभाग के कर्मचारी इस मांग को लेकर एकजुट हैं. केकेएम कॉलेज के प्रो गौरी शंकर ने कहा कि हम कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी का असर सरकार को भुगतना पड़ेगा. कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उनके भविष्य से जुड़ा है और इसे लागू करवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर रिखी राज सिंह, मुकेश कुमार सिंह, प्रोफेसर कृष्ण कुमार, प्रमोधि, दीपक कुमार, शंभू रजक, सत्येंद्र सुनील, धर्मेंद्र रजक समेत विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें