वज्रपात व आंधी-बारिश से बचाव को लेकर बरतें सतर्कता : डीएम

भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन दिनों मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना प्रबल होती है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 17, 2025 9:24 PM
an image

जमुई . भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन दिनों मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना प्रबल होती है. इस संबंध में डीएम श्री नवीन ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि बिजली चमकने या गरजने की स्थिति में लोग खुले स्थानों से तुरंत किसी पक्के भवन की शरण लें. ऊंचे पेड़, बिजली के खंभों से दूर रहें और खेतों में कार्य कर रहे किसान यथाशीघ्र सुरक्षित स्थान पर लौट जायें. उन्होंने कहा कि मेघ गर्जन के दौरान टेलीविजन, कंप्यूटर, रेफ्रिजरेटर, एसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बिजली स्रोत से अलग कर देना चाहिए और पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचना चाहिए. उन्होंने बताया कि संभावित फ्लैश फ्लड को ध्यान में रखते हुए सभी अंचलाधिकारियों को एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version