नवजात के मौत मामले में दो स्वास्थ्यकर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

प्रसव के दौरान बरती गयी लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत के मामले में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 25, 2025 7:39 PM
an image

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने विभागीय पत्र जारी कर की कार्रवाई, सिविल सर्जन को भी भेजी सूचना

लापरवाही और अनुशासनहीनता का मामला, विभाग ने लिया संज्ञान

परिजनों द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभागीय कार्रवाई की मांग की गयी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह ने विभागीय पत्र जारी कर संबंधित कर्मियों से स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को लेकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन जमुई समेत अन्य वरीय अधिकारियों को भी भेज दी गयी है. विभागीय स्तर पर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. मृत नवजात के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि दोषी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटनाएं दोबारा न हो. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और विभागीय स्तर पर भी मामले को लेकर सक्रियता देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version