Explosives: जमुई में 27 किलो विस्फोटक बरामद, देर रात तक जारी रहा सर्च ऑपरेशन

Explosives: जमुई के खैरा प्रखंड के गिदेश्वर पहाड़ स्थित गंभीरा जंगल से 27 किलो विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया. इस इलाके में बुधवार की सुबह से सर्च अभियान शुरू किया गया था. तभी डॉग स्क्वायर्ड की टीम ने पहाड़ के बीच में छिपाकर रखे गये चार बोरियां को बरामद किया, जिसमें सफेद रंग का विस्फोटक भरा हुआ था. जिसे बम निरोधक दस्ता ने मौके पर ही नष्ट कर दिया. फिलहाल इलाके में अभी भी सर्च अभियान जारी है.

By Ashish Jha | February 27, 2025 6:45 AM
an image

Explosives: जमुई. जमुई के खैरा प्रखंड के गिदेश्वर पहाड़ स्थित गंभीरा जंगल से एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान में 27 किलो विस्फोटक बरामद किया है. यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. बुधवार सुबह खुफिया सूचना मिलने के बाद एसएसबी 16वीं वाहिनी की ‘ए’ समवाय परासी टीम ने विशेष अभियान चलाया. अभियान की कमान कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया ने संभाली. इस टीम में एसएसबी के 19 जवान, बारूद खोजी श्वान दस्ता, गरही पुलिस के उपनिरीक्षक हरी हर राय, और जमुई पुलिस का बम निरोधक दस्ता भी शामिल था.

सर्च ऑपरेशन की पूरी कहानी

बुधवार की सुबह सुबह 10:45 बजे टीम छेनिया पखल पहाड़ पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तलाशी के दौरान एसएसबी का खोजी कुत्ता एक चट्टान के पास रुक गया, जिससे टीम को शक हुआ. जब चट्टान की दरार की जांच की गई, तो चार संदिग्ध बोरियां मिलीं. बम निरोधक दस्ते ने सावधानीपूर्वक बोरियों को बाहर निकाला और पाया कि उनमें सफेद रंग का विस्फोटक पदार्थ भरा था. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विस्फोटक को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया.

पुलिस की बड़ी सफलता

जमुई के खैरा प्रखंड के गिदेश्वर पहाड़ स्थित जंगल से 27 किलो विस्फोटक का बरामद होना पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. जमुई पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई की है. गिदेश्वर जंगल और गंभीरा पहाड़ नक्सली गतिविधियों के लिए कुख्यात हैं. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से आशंका है कि इसका इस्तेमाल नक्सली हमलों या अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जाना था. सुरक्षा एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि यह विस्फोटक कहां से आया और इसे किस उद्देश्य से इकट्ठा किया गया था.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version