झाझा. थाना क्षेत्र के बाबूबांक निवासी सह जिला जदयू महामंत्री व बीस सूत्री सदस्य सुबोध केसरी ने कुछ लोगों पर रंगदारी मांगने व नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने को लेकर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि बिहार सरकार से पंजीकृत आयुष कंस्ट्रक्शन के नाम से व्यवसाय चलाता हूं. अपने सहयोगी रंजीत कुमार गुप्ता दुर्गा मंदिर, मनोज सिन्हा चांय व सुमन यादव पताव के विश्वास में आकर बीमारी की हालत में अपना कारोबार देखने के लिए दिया. विशेष परिस्थिति को देखकर हमने दो चेक पर अपना हस्ताक्षर बनाकर दे दिया. मेरी बीमारी की हालत में हस्ताक्षर करवाया था. बीते 22 जुलाई को मनोज सिन्हा, रंजीत गुप्ता, सुमन यादव घर पर आकर धमकी दी कि तुमसे स्टांप पर हस्ताक्षर बनवा दिया हूं तथा चेक पर भी हस्ताक्षर ले चुके हैं. अब हमलोगों को रंगदारी में रुपये दो. नहीं तो जान मार देंगे. जान के भय से मैं उसके फोन पर 61 हजार रुपये भेज भी दिया. पुनः बीते 28 जुलाई को उक्त तीनों व अज्ञात तीन-चार लोग हरवे- हथियार से लैस होकर घर में घुस गया तथा पिस्टल सटाकर रंगदारी की मांग करने लगा. रुपये नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मामला दर्ज कर छानबीन की बात बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें