Bihar News: 2 लाख देकर खरीदी IPS अफसर की वर्दी, पहनकर घूम रहा था तभी पहुंच गई पुलिस, फिर…
Bihar News: जमुई में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो प्रशिक्षु आईपीएस की वर्दी में घूम रहा था. युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने 2 लाख रुपये में वर्दी ली है. जानिए क्या है पूरा मामला...
By Anand Shekhar | September 20, 2024 9:18 PM
Bihar News: जमुई पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी आइपीएस अधिकारी बन कर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी की वर्दी पहनकर सिकंदरा इलाके में घूम रहा था. जिसकि सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिए और उसे थाने लेकर आ गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई, जो जांच के बाद नकली पाई गई.
दो लाख में खरीदी आईपीएस की वर्दी
गिरफ्तार युवक की पहचान लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव निवासी भगलू मांझी के 18 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई. पूछताछ के क्रम में मिथिलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि कुछ महीनों पहले उसकी मुलाकात खैरा के मनोज सिंह से हुई थी. मनोज सिंह ने उसे दो लाख में पुलिस अधिकारी बना देने का प्रलोभन दिया. पिछले महीने मिथिलेश ने मनोज सिंह को दो लाख रुपये भी दिये. मिथिलेश मांझी ने बताया कि पैसा लेने के बाद मनोज सिंह ने आज सुबह उसे खैरा बुलाया जहां एक सरकारी स्कूल में उसे आईपीएस की वर्दी दी.
वर्दी पहन कर पूरे गांव में घूमा
खैरा से वर्दी पहन कर वह अपने घर गया और पूरे गांव में घूमा. उसके बाद वह वर्दी पहने बाइक से सिकंदरा पहुंच गया. सिकंदरा पहुंच कर वह जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी व पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी गुड्डू यादव के आवास के बाहर मुख्य सड़क पर घूम रहा था. जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसकी बाइक को जब्त कर लिया है.
मिथिलेश मांझी के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, भीम साव के नाम का एक दो लाख बीस हजार का चेक, एक ज्वेलरी दुकान का सादा रसीद समेत कई कागजात बरामद किये गये. इस संबंध में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि एक युवक को आइपीएस की वर्दी में गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .