झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित जुगड़ा गांव में शनिवार को मवेशी चराने के लिए घर से निकले एक कृषक विनोद यादव उर्फ बिनो यादव (55) की नदी किनारे जमीन पर गिरे नंगे बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. जब कुछ लोग नदी किनारे जा रहे थे. तभी बिजली की तार में सटे लोगों की नजर बिनो यादव पर पड़ी. लोगों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को देने के अलावा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पंसस गौरव कुमार को दी. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. उपस्थित लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना देते हुए क्षेत्र में संचालित हो रहे लाइन को कटवाया. घटना की सूचना मिलने पर एसएचओ संजय सिंह, एसआइ राजेश सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और बिजली तार से सटे शव को निकाला. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ किया. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पंसस गौरव कुमार ने बताया कि बिनो यादव अपने घर से मवेशी लेकर उसे चराने के लिए नदी की ओर जा रहा था. तभी नदी के समीप जमीन पर गिरे बिजली की तार की चपेट में आ गया. जिससे वह तार में सटा रह गया और उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने इस घटना पर विद्युत विभाग और एजेंसी पर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त न करने का आरोप लगाकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग और एजेंसी के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग भी की.
संबंधित खबर
और खबरें