आपसी विवाद में मारपीट, तीन घायल

नवीनगर गांव में बीते मंगलवार की देर रात आपसी विवाद में पड़ोसियों ने मां, पुत्र और पुत्री को पीटकर घायल कर दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 23, 2025 6:29 PM

जमुई. नवीनगर गांव में बीते मंगलवार की देर रात आपसी विवाद में पड़ोसियों ने मां, पुत्र और पुत्री को पीटकर घायल कर दिया है. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में नवीनगर गांव निवासी मुन्नी देवी, पुत्र राजेश कुमार तथा पुत्री प्रीति कुमारी शामिल हैं. घायल मुन्नी देवी ने बताया कि मेरे निजी जमीन पर पड़ोसी मो आजम द्वारा मछली का डब्बा रख दिया था. जिसे हटाने की बात कहने पर मो आजम, मो नजीम तथा मो मुंसिफ द्वारा गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट की. बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे पुत्र और पुत्री को भी पीटकर घायल कर दिया. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article