लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के खिलार गांव में बुधवार को जमीन विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये. इस घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. जिसमें विजय साह पिता गंगा साह, गोपाल साह पिता विजय साह, चंद्रदेव साह पिता बहादुर साह, अभिषेक साह पिता चंद्रदेव साह तथा ललिता देवी पति दशरथ साह का नाम शामिल है. मामला जख्मी की मां कौशल्या देवी पति अर्जुन साह ने दर्ज कराया है. थाना को दिए गए आवेदन में कौशल्या देवी ने लिखा है कि मेरा गोतिया विजय साह वगैरह मेरे हिस्से के जमीन को जबरन जोतने लगा. जब मना करने गया तो उल्टे हम लोगों पर गरम हो गया. साथ ही मारपीट करने लगा. इस दौरान मेरे मझला बेटा पंकज कुमार साह को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया. उसे बचाने छोटा बेटा अमन कुमार साह तथा बड़ा बेटा गया तो उसे भी मारकर जख्मी कर दिया. जब हल्ला किए तो गांव के लोग दौड़े. लोगों को आते देख सभी भाग गए. सभी जान मारने के नियत से आए थे.
संबंधित खबर
और खबरें