खैरा. थाना क्षेत्र के गंगटी विशनपुर गांव में आनंदी मोदी की हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. मृतक के पुत्र जयदेव मोदी के बयान पर पुलिस ने गांव के ही आठ लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. सभी आरोपितों पर जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस के समक्ष दिये बयान में जयदेव मोदी ने बताया कि वह और उनके बड़े भाई पंकज मोदी बाहर रहकर नौकरी करते हैं, जबकि उनके पिता आनंदी मोदी गांव में अकेले रहते थे. पिछले कुछ वर्षों से उनका गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जयदेव ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद था, वह उनके घर के पास की परती जमीन है. 28 जुलाई को इस जमीन की मापी हुई थी. उसी दिन कुछ आरोपितों ने उनके पिता को रास्ता बंद करने की धमकी दी थी और जान से मारने की चेतावनी भी दी थी.
संबंधित खबर
और खबरें