सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो के लीलातरी महादलित टोला स्थित एक किराना दुकान में बुधवार देर रात्रि आग लगने से हजारों रुपये के सामान जल गयी. दुकानदार नेमन मांझी व उनकी पत्नी मंजू देवी इस हादसे से बेहद परेशान हैं, क्योंकि उनकी आजीविका इसी दुकान से चलती है. दंपती ने बताया कि बुधवार की देर रात अचानक दुकान से आग की लपटें निकलने लगी. शोर मचाने पर लोग जुटे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. तब तक दुकान में रखे सामान जल चुके थे. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पीड़ित ने बताया कि यह गुमटी में एक किराना दुकान का संचालन कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते थे. उन्होंने अंचलाधिकारी से मदद की गुहार लगाते हुए मुआवजे की मांग की है. वहीं लोगों ने ऐसे हालात में अग्निशमन की त्वरित व्यवस्था को लेकर सरकार से मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें