दुकान में लगी आग, हजारों रुपये मूल्य के सामान जले

प्रखंड मुख्यालय सोनो के लीलातरी महादलित टोला स्थित एक किराना दुकान में बुधवार देर रात्रि आग लगने से हजारों रुपये के सामान जल गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 31, 2025 9:52 PM
feature

सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो के लीलातरी महादलित टोला स्थित एक किराना दुकान में बुधवार देर रात्रि आग लगने से हजारों रुपये के सामान जल गयी. दुकानदार नेमन मांझी व उनकी पत्नी मंजू देवी इस हादसे से बेहद परेशान हैं, क्योंकि उनकी आजीविका इसी दुकान से चलती है. दंपती ने बताया कि बुधवार की देर रात अचानक दुकान से आग की लपटें निकलने लगी. शोर मचाने पर लोग जुटे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. तब तक दुकान में रखे सामान जल चुके थे. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पीड़ित ने बताया कि यह गुमटी में एक किराना दुकान का संचालन कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते थे. उन्होंने अंचलाधिकारी से मदद की गुहार लगाते हुए मुआवजे की मांग की है. वहीं लोगों ने ऐसे हालात में अग्निशमन की त्वरित व्यवस्था को लेकर सरकार से मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version