पति ने लोक नाच देखने से रोका तो पत्नी ने गुस्से में लगा दी कुएं में छलांग

Folk Dance: कुआं में पानी कमर तक ही था, लेकिन कुआं काफी गहरा था, जिसके कारण नंदिनी की जान तो बच गई, लेकिन नंदिनी को शरीर और सर में गंभीर चोट आई.

By Ashish Jha | April 6, 2025 10:01 AM
an image

Folk Dance: जमुई. बिहार के जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के डोमटोली गांव में शनिवार की देर रात पति ने पत्नी को पारंपरिक लोक नाच देखने से रोका तो पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी. हालांकि कुएं में पानी कम रहने के कारण पत्नी की जान बच गईं. पति ने तुरंत पत्नी को लेकर स्थानीय चिकित्सक के पास गए और पत्नी का इलाज करवाया. जब इसकी सूचना पत्नी के मायके वालों को मिली तो आनन-फानन में नंदनी की मां और पिताजी आज सुबह उसके घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए.

नाच देख रही पत्नी को पति ने सरेआम डांटा

स्थानीय लोगों ने बताया की पति राजेंद्र तूरी देर रात झाझा से काम कर लौटे थे, तो उन्होंने देखा कि गांव के ही तांती टोला में लोक नाच का कार्यक्रम हो रहा है. नजदीक आने पर उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी नंदनी देवी भी नाच का लुत्फ उठा रही है. पत्नी को नाच देखते हुए पति को आ गया गुस्सा फिर क्या नाराज़ पति ने पत्नी को खूब डांट फटकार लगाई. सैकड़ों लोगों के बीच डांट फटकार सुनकर पत्नी नंदनी गुस्से में घर चली आई, जिसके पीछे-पीछे पति भी घर वापस लौट आया. घर लौटने के बाद पति पत्नी के बीच विवाद काफी बढ़ गया, जिसके बाद नंदिनी ने गुस्से में घर के बगल स्थित कुएं में छलांग लगा दी.

घंटों के मशक्कत के बाद कुएं से बाहर आयी पत्नी

महिला के कुएं में छलांग लगाते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग कुएं में गिरी महिला को बचाने के लिए सिढ़ी और रस्शी लेने भागे. गनीमत रही कि कुआं में पानी कमर तक ही था, लेकिन कुआं काफी गहरा था, जिसके कारण नंदिनी की जान तो बच गई, लेकिन नंदिनी को शरीर और सर में गंभीर चोट आई. वही पत्नी के कुएं में कूदने के बाद पति ने शोर मचाकर अगल-बगल के स्थानीय लोगों को जुटाया, जिसके बाद कई घंटों के मशक्कत के बाद पत्नी को बाहर निकाला गया. कुएं से निकलने के बाद पत्नी दर्द से कराह रही रही थी.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version