
झाझा. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शादीशुदा महिला के साथ एक युवक ने पहले जबरन संबंध बनाया. फिर बाद में सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो वायरल कर दिया. पीड़िता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर दो युवकों पर आरोप लगाया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता ने बताया कि वो अपने गांव में सास-ससुर और बच्चों के साथ रहती है. उसके पति कोलकाता में रहकर मजदूरी करते हैं. इसी बीच बबलू कुमार उर्फ डब्लू महिला को अकेला पाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके घर में घुस आया और जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान उसने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और अपने पास रख लिया. इसके बाद आरोपित बबलू लगातार वीडियो का डर दिखाकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करता रहा. जब इसका विरोध किया तो बबलू के साथी ओंकार कुमार ने किसी फेक आइडी से वह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद महिला की सामाजिक और मानसिक स्थिति बेहद खराब हो गयी है. पीड़िता ने कहा कि उसकी जिंदगी अब नरक बन चुकी है और वह लगातार भय और अपमान की स्थिति में जी रही है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला की लिखित शिकायत के आधार पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मुख्य आरोपित बबलू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है