
प्रतिनिधि,सीवान. शनिवार को बादलों की आवाजाही के बीच तीखी धूप व उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया.मॉनसून के सक्रिय नही होने के चलते लोग इस सावन के महीना में गर्मी झेल रहे.वही बारिश नही होने के कारण किसान खरीफ की फसल की बुआई को लेकर चिंतित है.अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.11 किमी/घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली. गर्मी का असर इतना अधिक रहा कि लोग घरों में भी चैन से नहीं रह पा रहे थे. आसमान में लगातार बादलों के आवा- जाही लगा रहा तथा बीच- बीच में धूप- छांव का भी नजारा देखा गया. लेकिन चिलचिलाती धूप की गर्मी से लोग काफी परेशान दिखे. हालांकि दोपहर में घने काले बादल छा गए. जिससे लोगों को झमाझम बारिश की उम्मीद जगी. लेकिन बारिश की नही हुई.जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ा.मौसम विशेषज्ञों की माने तो फिलहाल जिले में अच्छी बारिश की संभावना कम है.लोगों को झमाझम बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.मॉनसून की बेरुखी से खरीफ की फसल प्रभावित होने की चिंता किसानों को सता रही है. बारिश नहीं होने पर किसान चिंतित मौसम विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार गिरी ने बताया कि जिला में 15 जून तक मॉनसून का आगमन हो जाता था.इसके साथ ही प्री मानसून की वर्षा भी अच्छी हो जाती थी. लेकिन इस बार प्री मानसून की बारिश भी नहीं हुई है.जून माह में औसत से कम बारिश हुई है.जुलाई में भी हल्की वर्षा हुई है.माह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 70 से 75 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है. वही 10 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है.जुलाई के चौथे सप्ताह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना बन रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है