1.05 करोड़ गबन मामले में फरार पूर्व डीपीओ शिव कुमार शर्मा गिरफ्तार, भेजे गए जेल
शिक्षा विभाग में 1 करोड़ से अधिक के गबन मामले में फरार चल रहे पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) शिव कुमार शर्मा को जमुई पुलिस ने बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया है.
By AMIT KUMAR SINH | May 26, 2025 10:07 PM
जमुई. शिक्षा विभाग में 1 करोड़ से अधिक के गबन मामले में फरार चल रहे पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) शिव कुमार शर्मा को जमुई पुलिस ने बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया है. गबन और वित्तीय अनियमितता के इस मामले में वे लंबे समय से फरार थे. जमुई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया, जहां से आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शिव कुमार शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने 12 ऐसे लोगों को वर्षों तक वेतन भुगतान किया जो या तो कभी शिक्षक नियुक्त नहीं हुए या फिर वर्षों से अनुपस्थित थे. इस अवैध वेतन भुगतान से सरकारी खजाने को 1 करोड़ 5 लाख 98 हजार 832 रुपये का नुकसान पहुंचा. इस घोटाले का खुलासा होने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लिया और 30 जनवरी 2024 को डीपीओ पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद 5 फरवरी 2024 को जमुई सदर थाना में मामला दर्ज किया गया. गौरतलब है कि शिव कुमार शर्मा 31 जनवरी 2025 को सेवा निवृत्त हो चुके हैं, लेकिन उससे पहले ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. एसडीपीओ सतीश सुमन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
वेतन गबन के मामले में दर्ज हुई थी प्राथमिकी
स्थापना डीपीओ का विवादों से रहा है गहरा नाता
राज्यपाल ने भी दिये थे विभागीय कार्रवाई के आदेश
स्थापना डीपीओ शिवकुमार शर्मा का पूरा कार्यकाल ही विवादों से भरा रहा. 23 जून 2023 को मुंगेर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के द्वारा जमुई शिक्षा विभाग की जांच की गई थी. इसमें कई प्रकार की खामियां देखी गई थी. क्षेत्रीय उपनिदेशक की जांच के दौरान यह सामने आया था कि कार्यालय के द्वारा जो पत्र निर्गत पंजी है उसमें बैकडेटिंग की गई थी और इससे कई लोगों को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था. इतना ही नहीं और भी कई प्रकार के कागजात स्थापना डीपीओ के कार्यालय में पाए गए थे जो वैध तरीके से नहीं रखे गए थे. इसके बाद उन्होंने स्थापना डीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा. लेकिन अपने अड़ियल रवैया के लिए जाने जाने वाले स्थापना डीपीओ शिवकुमार शर्मा ने क्षेत्रीय उपनिदेशक को किसी प्रकार का जवाब तक नहीं दिया था. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत राज भवन से की थी और राज्यपाल ने भी स्थापना डीपीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंधा कर दी थी. हालांकि इससे पहले कार्रवाई हो पाती स्थापना डीपीओ का कार्यकाल ही समाप्त हो गया और वह सेवानिवृत हो गए. लेकिन सेवा निवृत्ति के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेवानिवृत स्थापना डीपीओ शिवकुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .