चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह जदयू नेता नरेश वर्मा का आकस्मिक निधन गुरुवार की रात्रि में हृदय गति के रुकने से हो गया. वे लगभग 48 वर्ष के थे. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई एवं निधन हो गया. इधर उनके निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे तथा श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं उनके निधन पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, महेंद्र सिंह, अमित तिवारी, कांग्रेस दास, पंकज साह, मिथिलेश राय, पलटू उपाध्याय, शिव कुमार मिश्रा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नरेश वर्मा काफी सरल एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे. उनके असामयिक निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. शोक की इस घड़ी में हम सभी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं.
संबंधित खबर
और खबरें