सोनो. केशोफरका पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य और वर्तमान वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि दिनेश यादव प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार से अनशन शुरू कर दिया है. प्रखंड मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठे पूर्व वार्ड सदस्य का आरोप है कि उनकी पंचायत में आवास सहायक ने बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को योजना का लाभ दिया जिनके पास पहले से पक्का मकान है. उन्होंने डीएम और अन्य अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर 2024-25 में पंचायत में आवंटित आवास योजना की अविलंब जांच की मांग की थी. उन्होंने दिए पत्र में यह भी कहा था कि यदि जांच नहीं हुई तब वे 10 मार्च से आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे. उन्होंने लाभार्थियों की जांच के लिए टीम गठित करने की मांग की थी लेकिन अब तक न जांच हुई और न ही दोषियों पर कोई कार्रवाई हुई. इसी के विरोध में वे प्रखंड कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. वे पहले भी आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिए थे.
संबंधित खबर
और खबरें