विधायक ने विद्यालय भवन का किया शिलान्यास

प्रखंड के धमना व कानन के मध्य विद्यालय प्रांगण में पांच कमरों का अतिरिक्त भवन निर्माण का शिलान्यास पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने रविवार देर संध्या किया.

By AMIT KUMAR SINH | March 10, 2025 9:58 PM
an image

झाझा. प्रखंड के धमना व कानन के मध्य विद्यालय प्रांगण में पांच कमरों का अतिरिक्त भवन निर्माण का शिलान्यास पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने रविवार देर संध्या किया. विधायक ने कहा कि एनडीए के मुखिया नीतीश कुमार ने शिक्षा की बेहतरी के लिए अनेक कार्य किए हैं. चाहे आधारभूत संरचना का निर्माण हो, शिक्षकों की बहाली हो या फिर छात्र -छात्राओं को साईकिल, पोशाक, स्कालरशिप तथा अन्य सुविधा हो. चालीस छात्रों पर एक शिक्षक की बहाली राष्ट्रीय औसत है. बड़े पैमाना पर शिक्षकों की नियुक्ति कर बिहार लगभग इस औसत को छू लिया है. नीतीश सरकार के पहले बिहार का सलाना बजट 23 हजार 8 सौ करोड़ रुपये हुआ करता था. जो 2025-26 वित्तीय वर्ष में बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ हो गया है. जिसमें सबसे ज्यादा शिक्षा के लिए 61 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कालेज, पारा मेडिकल कॉलेज, आइटीआइ सेंटर खोले जा रहे हैं. पहले. छह विश्वविद्यालय थे, अब बारह हो गया है. कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेन्द्र प्रसाद राव ने किया. मौके पर राजेश कुमार दास, बनारसी रावत, जयनंदन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version