गिरीश सिंह बने भाकपा के अंचल सचिव

प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय चंद्रशेखर भवन में शनिवार को सिकंदरा अंचल कमेटी की बैठक हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 26, 2025 9:06 PM
an image

सिकंदरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय चंद्रशेखर भवन में शनिवार को सिकंदरा अंचल कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाकपा के वरिष्ठ नेता रामाश्रय सिंह ने की. इस दौरान अंचल सचिव के पद का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से निवर्तमान सचिव गिरीश सिंह को एक बार फिर से अंचल सचिव चुना गया. अंचल सचिव चुनाव के लिए बिहार राज्य परिषद के सदस्य नवलकिशोर सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. उनकी देखरेख में तथा भाकपा के जिला सचिव सुनील सिंह की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई. इस दौरान बैठक में उपस्थित 24 में से 23 अंचल कमेटी सदस्यों ने गिरीश सिंह को निर्विरोध अंचल सचिव चुना. साथ ही विनय सिंह को सहायक सचिव और रामवरण सिंह को कोषाध्यक्ष के पद पर भी सर्वसम्मति से निर्विरोध चयनित किया गया. बैठक में शिवशंकर मिश्रा, देवानंद सिंह, अनिल मंडल, सिंघेश्वर मंडल, धानो देवी, सिंघेश्वर मांझी, मकेश्वर प्रसाद, महेंद्र चौधरी, दशरथ यादव, बमशंकर सिंह, अनिल सिंह, बैजनाथ प्रसाद, रविभूषण कुमार, सदानंद यादव, सोनी नवाब समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version