क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी सड़कें जरूरी : सुमित सिंह

बिहार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोनो प्रखंड में लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन नयी सड़कों के निर्माण का कार्यारंभ किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 16, 2025 8:51 PM
an image

सोनो. बिहार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोनो प्रखंड में लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन नयी सड़कों के निर्माण का कार्यारंभ किया. बौथा से सुग्गाटांड़, नियर कैरी से बेलाकुरा और चरकापत्थर से चरैया पीएमजीएसवाय रोड के टहकार यादव टोला तक की सड़को का निर्माण कराया जा रहा है. इनकी कुल लंबाई करीब 14 किलोमीटर होगी. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना अंतर्गत बनने वाले तीनों सड़कों के निर्माण प्रारंभ स्थल पर विधिवत पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़कर शिलान्यास की प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए बेहतर सड़कें जरूरी है. इसी को ध्यान में रखकर मैने अपने विधान सभा क्षेत्र में अच्छी सड़कों का जाल बिछवाया है. दूरस्थ ग्रामीण इलाके तक भी पक्की सड़क की पहुंच बनाई गई है. पिछले चुनाव में जो सपना देखा था वह अब तेजी से पूरा हो रहा है. चकाई और सोनो में हर महीने सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और कार्यारंभ हो रहा है. मेरा प्रयास होता है कि जिस योजना का कार्यारंभ करूं उसका लोकार्पण भी करूं यानी निर्माण कार्य निर्विघ्न और तेजी से कराके कार्य को समय पर पूरा करवाता हूं. बीते दो दिनों में ही 16.5 करोड़ की लागत से विधान सभा क्षेत्र में 7 योजनाओं का उद्घाटन और कार्यारंभ हुआ है. इनमें दो पंचायत सरकार भवन और एक प्रखंड स्तरीय मनरेगा कार्यालय शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि अगले महीने सबसे बड़ी योजना का कार्यारंभ होगा. अभी बड़ी संख्या में सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण प्रक्रिया में है. थोड़ी समस्याएं जो क्षेत्र में शेष रही है उसके समाधान को लेकर सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है. मैं एक एक समस्या से अवगत हूं और बारी बारी से उसका निदान कर रहा हूं. सड़क निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष और उत्साह देखा गया. लोगों ने मंत्री सुमित कुमार सिंह के प्रयासों की सराहना की. इसी क्रम में मंत्री श्री सिंह ने बोथा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए खिलाड़ियों का भी हौसला अफजाई किया और ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के इस प्रयास की सराहना किया. इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version