सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल

जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बसैया गांव के समीप हादसा

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 24, 2025 10:45 PM
feature

जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बसैया गांव के समीप शुक्रवार की देर रात एक बाइक सवार पैदल चल रही एक महिला तथा तीन बच्चियों को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक समेत छह लोग घायल हो गये. घायल बाइक सवार को सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहीं घायल बसैया गांव निवासी अमित सिंह की पत्नी रंजू देवी, उसकी पुत्री वैष्णवी कुमारी, सलोनी कुमारी तथा सुहानी कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रंजू देवी ने बताया कि हम लोग गांव के समीप ही एक शादी समारोह में शामिल होने पैदल जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार पीछे से टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में हमलोग घायल हो गये. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत सभी घायलों की स्थिति चिकित्सक ने खतरे से बाहर बतायी है.

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version