जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बसैया गांव के समीप शुक्रवार की देर रात एक बाइक सवार पैदल चल रही एक महिला तथा तीन बच्चियों को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक समेत छह लोग घायल हो गये. घायल बाइक सवार को सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहीं घायल बसैया गांव निवासी अमित सिंह की पत्नी रंजू देवी, उसकी पुत्री वैष्णवी कुमारी, सलोनी कुमारी तथा सुहानी कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रंजू देवी ने बताया कि हम लोग गांव के समीप ही एक शादी समारोह में शामिल होने पैदल जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार पीछे से टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में हमलोग घायल हो गये. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत सभी घायलों की स्थिति चिकित्सक ने खतरे से बाहर बतायी है.
संबंधित खबर
और खबरें