Home बिहार जमुई हनी ट्रैप में हत्या मामले में लगातार छापेमारी कर रही है हरियाणा एसटीएफ

हनी ट्रैप में हत्या मामले में लगातार छापेमारी कर रही है हरियाणा एसटीएफ

0
हनी ट्रैप में हत्या मामले में लगातार छापेमारी कर रही है हरियाणा एसटीएफ

जमुई. हरियाणा के कारोबारी युवक प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन की हनी ट्रैप में फंसा कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस लगातार तह तक जाने की कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि इस हत्या मामले में पिछले दिनों एसटीएफ ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था, अब इस मामले में अन्य आरोपितों की तलाश में हरियाणा एसटीएफ की टीम पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से जमुई में डटी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा एसटीएफ की टीम एक हफ्ते से जमुई में है व मुख्य आरोपित प्रिया भारती के पति राजेंद्र उर्फ राजू शर्मा के भाई धर्मेंद्र शर्मा से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि हरियाणा राज्य के हंसी जिले के नरौंद थाना क्षेत्र निवासी कारोबारी प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन को जमुई सदर थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब की रहने वाली प्रिया भारती नामक एक युवती ने हनी ट्रैप में फंसाया और उससे पांच लाख रुपये ठग लिए. सोशल मीडिया के जरिये प्रिया भारती और प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद प्रिया ने उसे अपने झांसे में लिया, फिर उससे मिलने चली गयी. इस दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध भी बने और इसी का झांसा देकर प्रिया ने प्रीत टंडन उर्फ प्रवीण से पांच लाख की ठगी कर ली. प्रवीण के द्वारा जब अपने पैसे की मांग की जाने लगी, तब प्रिया ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे मिलने के लिए बिहार बुलाया और मुंगेर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में बीते 26 जून को सदर थाना क्षेत्र के अगहरा से एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. अगहरा गांव से पकड़े गए सुमित कुमार से मिली जानकारी के आधार पर कई नये नाम सामने आये हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपित सुमित ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि मृतक प्रवीण और प्रिया भारती के बीच अवैध संबंध थे. प्रवीण से प्रिया ने पांच लाख रुपये लिए थे, जो वह लौटाना नहीं चाहती थी. जब प्रवीण ने पैसे की मांग की और फोटो वायरल करने की धमकी दी, तो सभी ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी. सुमित ने पुलिस को बताया था कि हत्या की साजिश में प्रिया भारती, उसका पति राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र का भाई धर्मेंद्र शर्मा, प्रिया का भाई पीयूष कुमार और ममेरा भाई सुमित कुमार शामिल थे. 2 जनवरी को स्कॉर्पियो से सभी आरोपित मुंगेर पहुंचे. वहां प्रवीण को पहले से बुलाकर एक कमरे में रखा गया था. सभी ने मिलकर उसकी हत्या की और शव को जेआरएस कॉलेज के पीछे फेंक दिया गया. यह मामला 8 जनवरी को कासिम बाजार थाना कांड संख्या 6/25 के तहत दर्ज किया गया था. फिलहाल, एसटीएफ की टीम जमुई में कैंप कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. इसे लेकर एसटीएफ के द्वारा जमुई के अलावा झारखंड के देवघर में भी छापेमारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version