झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के आश्रय स्थल परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार रेफरल अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर डे एनयूएलएम योजना के तहत आयोजित किया गया. जिसमें डॉ नाहिद शमीम, सीएसचो अंकित कुमार, कृष्ण कुमार, एएनएम नीतू कुमारी, रीता कुमारी, कोंसेलर राहुल कुमार, पीएमडब्ल्यू प्रमोद कुमार स्वास्थकर्मी कपिल की गठित टीम को शिविर में नियुक्त किया गया. शिविर लगने की सूचना पर पहुंचे लोगों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई. शिविर में कई लोगों ने मौसम के परिवर्तन से होने वाली बीमारियों की भी जांच करवाया. निःशुल्क दवा देने के साथ साथ चिकित्सीय सलाह भी दिया गया. काउंसेलर ने बताया कि शिविर में आश्रय विहीन और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में कुल 43 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श के साथ आवश्यक दवाएं भी दी गईं. मौके पर अन्य कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें