जमुई में होमगार्ड भर्ती शुरू, पहले दिन 700 में 509 ने कराया पंजीयन, 74 ने मारी बाजी

जिले में होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया सोमवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से शुरू हो गई है.

By AMIT KUMAR SINH | May 26, 2025 10:12 PM
an image

जमुई. जिले में होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया सोमवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से शुरू हो गई है. पहले दिन कुल 700 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 509 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया और शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में भाग लिया. दौड़ के पहले चरण में 74 अभ्यर्थी सफल हुए. गृह रक्षा वाहिनी के तहत हो रही इस बहाली को लेकर श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में विशेष तैयारी की गई है. मैदान में अभ्यर्थियों के पंजीयन, जांच और दौड़ सहित अन्य परीक्षणों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. पंजीयन प्रक्रिया अहले सुबह से ही शुरू हो गई थी. सफल अभ्यर्थियों को ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसे अन्य परीक्षणों में भाग लेने का मौका दिया गया. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने सोमवार को बहाली प्रक्रिया का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पहले दिन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई है. उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि कोई गड़बड़ी न हो. डीएम ने बताया कि दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को ही अगली प्रक्रिया जैसे ऊंचाई और सीने की माप, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक में शामिल किया जा रहा है. हर अभ्यर्थी को इन तीनों स्पर्धाओं के लिए तीन मौके दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बहाली प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष अधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीएम ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के बहकावे, प्रलोभन या अफवाह से दूर रहें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. गृह रक्षा वाहिनी में नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 26 मई से 12 जून तक चलेगी. इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 17 हजार 241 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 2924 महिला एवं 14317 पुरुष शामिल हैं. प्रशासन ने अभ्यर्थियों से यह भी आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि और तय समय पर उपस्थित होकर सभी चरणों में भाग लें. सभी अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक दिन की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करें और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था न हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version