मजदूरों के आर्थिक शोषण पर लगे शीघ्र रोक- यूनियन

सफाई मजदूर यूनियन के सचिव शंकर साह ने नगर परिषद में कार्यरत सफाई मजदूर का आर्थिक शोषण पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता को आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:40 PM
an image

जमुई. सफाई मजदूर यूनियन के सचिव शंकर साह ने नगर परिषद में कार्यरत सफाई मजदूर का आर्थिक शोषण पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता को आवेदन दिया है. कार्यपालक पदाधिकारी को दिए आवेदन में सचिव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अप्रैल और अक्टूबर में श्रम विभाग के अधिसूचना के अनुसार महंगाई दर में होने वाली बढ़ोतरी को मजदूरी में शामिल नहीं किया जा रहा है. जबकि यूनियन समय-समय पर अधिसूचना के प्रति आपको और कांट्रेक्टर को उपलब्ध कराती रही है. विगत लगभग 5 वर्षों से अनुनय विनय करने के बावजूद अभी तक कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत सफाई मजदूरों सहित ठेका संविदा पर कार्यरत कर्मकारों को निबंधित नहीं कराया गया है. इसे लेकर निदेशक कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से भी निर्देशित किया गया है. नगर परिषद के अधीन कार्यरत सफाई मजदूर जिनकी मृत्यु उनके सेवा काल में हुई थी उसके आश्रितों को पेंशन और बीमा लाभ के तहत भुगतान के लिए आपकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जबकि यूनियन की ओर से प्रपत्र 10 डी 1 वर्ष पूर्व ही आपको उपलब्ध कराया जा चुका है. विगत 6 वर्षों से अहर्ता प्राप्त सभी कामगारों जिसमें सभी सफाई एक मजदूर भी शामिल है को वर्ष 2018-19 से वर्ष 2023-24 का बोनस का भुगतान नहीं किया गया है. उक्त मुद्दों पर यथा समय उचित कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण सफाई मजदूर का लगातार आर्थिक शोषण जारी है. एक संवेदनशील प्रधान नियोजन के रूप में सफाई मजदूर जो अशिक्षित और सामाजिक रूप से पीड़ित भी है. इसके लिए मानवीय आधार पर दे लाभ दिलाने के प्रति संवेदना दिखाना भी आपका कर्तव्य बनता है. नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत पटना नगर निगम के सफाई मजदूर के बराबर मजदूरी का भुगतान जमुई नगर परिषद में कार्यरत मजदूरों को भी मिल सके. प्रधान नियोजन के रूप में ठेकेदार से देय लाभ दिलाना कॉन्टैक्टर लेबर रेगुलेशन एंड इवोल्यूशन एक्ट की धारा-21 के तहत आपकी जवाबदेही बनती है. यूनियन द्वारा उक्त सभी मांगों को शीघ्र ही पूरा करने की मांग की गयी है. मौके पर जिलाध्यक्ष पिंकु हरिजन, जिला सचिव विकी मलिक, अजय मेहतर, राम मेहतर, चंदन डोम, रानी देवी, निलम देवी, पूनम देवी सहित दर्जनों सफाई कर्मि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version