मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग दें आगनबाड़ी सेविका

बाल विकास परियोजना कार्यालय सिकंदरा में मंगलवार को प्रेरणा कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की अहम बैठक हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 1, 2025 9:21 PM
feature

सिकंदरा. बाल विकास परियोजना कार्यालय सिकंदरा में मंगलवार को प्रेरणा कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की अहम बैठक हुई. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की क्रियाशीलता से जुड़ी कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में एफआरएस अपलोडिंग, बच्चों का वजन-लंबाई मापन और पोषण ट्रैकर से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान आगामी चुनावों को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान को भी प्राथमिकता दी गयी. बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधार से संबंधित जानकारी दी और उन्हें इस बाबत प्रशिक्षण भी दिया गया. बैठक के पश्चात सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, मास्टर ट्रेनर मनीष पाठक, महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी-1, संगीता कुमारी-2, किरण कुमारी और प्रखंड समन्वयक सुप्रिया रानी समेत दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version