सोनो. उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाननटांड प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदन दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन पर नामांकन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने को लेकर गंभीर आरोप लगा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) शिक्षा पारस कुमार ने बताया कि नंदन दास पर नामांकन रजिस्टर में छेड़छाड़ करने और मनमाने ढंग से छात्रों का नामांकन करने का आरोप है. उनसे इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन उनका स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया. जिसके उपरांत नियम के तहत उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र सोनो निर्धारित किया गया है. इस बीच उन्हें नियम के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें