जमुई . श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में बुधवार को संपूर्णता अभियान समापन समारोह के अवसर पर आकांक्षा हाट का उदघाटन जिला प्रभारी मंत्री सह मद्य निषेध, निबंधन एवं उत्पाद विभाग मंत्री रत्नेश सादा ने किया. उन्होंने बताया कि यह हाट नीति आयोग, भारत सरकार और जिला प्रशासन जमुई के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को गति देना है. उद्घाटन के बाद मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग, जीविका, उद्योग विभाग समेत कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं. इन स्टॉलों पर स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री की व्यवस्था की गई है. स्टॉल सात दिनों तक लगाए जाएंगे ताकि लोग स्थानीय उत्पादों की जानकारी लेकर उनका लाभ उठा सकें. हाट को आकर्षक और सूचनाप्रद बनाने के लिए सभी स्टॉल को व्यवस्थित तरीके से सजाया गया है. मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें