विधायक ने धपरी मोड़ से बदरहट्टा तक सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में सड़क से लेकर शिक्षा तक का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है.

By AMIT KUMAR SINH | May 12, 2025 8:52 PM
an image

झाझा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में सड़क से लेकर शिक्षा तक का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है. यह विकास यात्रा आगे भी अनवरत जारी रहेगी. उक्त बातें सोमवार को पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत ने प्रखंड क्षेत्र के धपरी मोड़ स्थित जामुखेरेइया से बदरहट्टा तक सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने हर बसावट को पक्की सड़क से जोड़ने का जो वादा किया गया था, उसी के तहत वर्षों से लंबित इस सड़क की मांग को अब पूरा किया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी और विकास को गति मिलेगी. कार्यक्रम का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राकेश दास ने किया. मौके पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य श्रवण कुमार मंडल, विवेकानंद सिंह, बलबंत सिंह, अशोक ठाकुर, मुन्ना सिंह, मनोज दास, सुरेंद्र सिंह, लखन मंडल, गुलाब रावत समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version